Tuesday, August 23, 2022

नगर पालिका उपाध्यक्ष द्वारा सरकारी शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण


#करेली संवाददाता ओमप्रकाश होतवानी#
करेली |  करेली गत दिवस नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सुरेंद्र मोहन नेमा द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने प्रधान पाठकों की समस्याओं को सुना एवं बच्चों से उनके शैक्षणिक स्तर को लेकर के चर्चा की चर्चा के दौरान उन्होंने पाया कि सरकारी स्कूलों में अभी भी बहुत सारी मूलभूत सुविधाओं की कमी होने के कारण एवं कुछ शिक्षकों की  लापरवाही के कारण बच्चों के मानसिक एवं शैक्षणिक विकास में उतनी उन्नति नहीं हो पा रही जितनी होना चाहिए इस हेतु उन्होंने स्कूल के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों को  निर्देशित किया  कि वह बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाएं उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की यह बच्चे हमारे समाज की नीव है ये ही हमारी धरोहर है और इनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षकों का संवेदनशील रवैया होना बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा की अगर इनको उचित शिक्षा मिलेगी तभी यह समाज में अपना पूर्ण योगदान दे पाएंगे श्रीमती नेमा ने सभी क्लास रूम में व्यक्तिगत रूप से बोर्ड में लिखकर  विद्यार्थियों को अपना नंबर दिया एवं उन्हें  समझाया कि  यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं नवीन माध्यमिक शाला  क्रमांक 1 की प्रभारी प्रधान पाठक दर्शना तीगनाथ से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में उनके स्कूल में 117 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है,  एवं  केवल 6 महिला  शिक्षको का स्टाफ है एवं कक्षा एक से आठवीं तक 8 क्लासेस लगाई जाती हैं इसमें दो क्लासेस को मिक्स  करके पढ़ाया जाता है, भवन के कुछ कमरों में पानी चुने की समस्या एवं सीडन की समस्या बनी हुई है, स्कूल में बच्चों के पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं जिस कारण बच्चों को स्कूल प्रांगण के बाहर जाकर के मस्जिद से पानी पीना पड़ता है, स्कूल में शोच व्यवस्था की स्वच्छता पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता जिस कारण प्रांगण में दुर्गंध एवं बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है स्कूल में कार्यालय के काम के लिए कोई क्लर्क एवं स्कूल में किसी चपरासी की व्यवस्था नहीं है जिस कारण समय-समय पर ऑफिस संबंधी काम एवं चपरासी संबंधित काम भी शिक्षकों को करने पड़ते हैं जिसका असर भी शिक्षा व्यवस्था पर पड़ता है  प्रभारी प्रधान पाठक का कहना है कि यहां पर सभी महिला शिक्षक ही है एवं को एजुकेशन होने के कारण अगर शासन द्वारा स्कूल में एक पुरुष प्रधान पाठक  की व्यवस्था की जाए तो बहुत सारी समस्याओं का स्वमेव समाधान हो सकता है जन शिक्षक प्रशांत तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक तो अपना पूर्ण योगदान देना चाहते हैं लेकिन कहीं ना कहीं कुछ आव्यवस्था आज भी बनी हुई हैं जिनका समय रहते सुधार किया जाएगा स्कूल की ड्रेस व्यवस्था को लेकर जब उनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की ड्रेस का पैसा उनके पलकों के खाते में ही आता है लेकिन अभी वर्तमान में पलको  के खाते में ड्रेस का पैसा नहीं आया है इस कारण कुछ बच्चे ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं आ रहे हैं  नगर पालिका उपाध्यक्ष द्वारा किए गए इस प्रकार के औचक निरीक्षण से पालक काफी प्रसन्न हुए एवं उन्हें इस बात का विश्वास पैदा हुआ कि निश्चित ही अब सरकारी स्कूलों की स्थिति भी बेहतर होगी जिससे विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर प्राप्त होगा उपरोक्त निरीक्षण  में  नागरापालिक उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सुरेंद्र मोहन नेमा , वरुण नेमा , पूर्व जिला संयोजक ABVP  समर्थ सहनी , जन शिक्षक प्रशांत तिवारी, लीलाधर चौधरी, प्रधान अध्यापक दर्शना तिगनाथ , मोनिका पाठक , माधुरी नारोलिया ,एवं अनुज तिवारी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment