Sunday, October 2, 2022

करेली में मातारानी की भक्तिमय प्रस्तुतियां


करेली |  विगत वर्षों में करोना के कारण सभी देशवासियों ने काफी परेशानियां उठाई व कोई भी त्योहार हर्षोल्लास के साथ नहीं मनाया जा सका जिसमें सभी देशवासियों के अंदर एक मायूसी देखी गई, लेकिन इस नवरात्रि में माता रानी की कृपा से पूरा देश भक्ति रंग में रंग चुका है इसमें करेली भी अछूता नहीं है करेली नगर में विभिन्न जगहों पर डांडिया रास का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें राम मंदिर एवं बी एस एल पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं विभिन्न जगहों पर माता रानी की  झांhकि यां सजाई जा रही है, इसी तारतम्य
में सभी स्कूलों में भी अपने अपने स्तर पर डांडिया एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसमें  एन.जे एम.स्कूल बसखेडा में मातारानी का  दरबार बालकमेटी के व्दारा सजाया गया एवं डांडिया रास का कार्यक्रम किया गया,  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रज्ञा लूनावत विशिष्ट अतिथि रानी ओसवाल एन.जे.एम.सचिव जगदीश मिश्रा प्राचार्य शैलेन्द्र गुप्ता व्दारा पूजन अर्जन कर मां अंबे  की आरती की गई ,बालकमेटी अध्यक्ष विनीता पटेल, स्काउट दल नायक व्दारा मंचासीन सदस्यों का पुष्प गुच्छ व्दारा स्वागत किया गया,भैया /बहिनों एवं एन.जे.एम. परिवार व्दारा डांडिया एवं गरबा की प्रस्तुति दी गई , मंच संचालन रोहित तिवारी एवं आभार बालसभा प्रभारी आयुषी चौरसिया व्दारा किया गया कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रीति दुबे,एकता जाट, रचना चौकसे,आरती वर्मा सहित सभी स्टाफ का सहयोग रहा ,अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ प्राचार्य गुप्ता जी ने सभी नगर वासियों की शुभ मनोकामना हेतु मातारानी से  प्रार्थना की