Tuesday, August 9, 2022

व्यापारी वर्ग मोबाइल ऐप से कर रहे हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान



*व्यापारी वर्ग मोबाइल ऐप से कर रहे हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान*

करेली । नरसिंहपुर जिले की  निजी सॉफ्टवेयर  कंपनी एवं लोकल व्यापारी मिलकर करेली  मोबाइल ऐप  के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ रहे हैं   व्यापारी वर्ग अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पर लहराते तिरंगे के साथ फोटो एवं अपने प्रतिष्ठान का पता  इस मोबाइल ऐप में अपलोड कर रहे है,  जिस से  युगों युगों तक ऑनलाइन वर्ल्ड में यह दर्ज हो जाए एवं सभी फोटो एक ही स्थान पर सुरक्षित हो सके आयोजकों द्वारा बताया गया की कोई भी व्यापारी गूगल प्ले स्टोर से करेली, नरसिंहपुर या जबलपुर  ऐप डाउनलोड करके अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान का फोटो अपलोड कर सकते  है 
 इस विषय में जब नवनिर्वाचित पार्षदों से चर्चा की तो उनका कहना है यह एक काफी अतुलनीय प्रयास है, उन्होंने बताया कि करेली शहर का यह पहला ऐसा ऐप होगा जिसमें सभी व्यापारियों की जानकारी एक ही स्थान पर मिल सकेगी एवं आवश्यकता पड़ने पर आम नागरिक व्यापारियों से संपर्क भी कर पाएंगे एवं इस प्रयास की सफलता के लिए अपने वार्ड के व्यापारियों को जानकारी देंगे जिससे आगामी 15 अगस्त तक सभी व्यापारी इस मुहिम से जुड़ सकें आयोजकों द्वारा सभी नव निर्वाचित पार्षदों श्रीमती ज्योति गौतम जैन ,श्री अनिल दुबे बंटी भैया , श्रीमती प्रिया भसीन ,श्री हेमंत मेहरा ,श्रीमती गीता जाट, श्री संजय जैन संजू नेपाली ,
श्रीमती सुशीला ममार 
श्रीमती अनीता सुरेंद्र नेमा
श्री पुरुषोत्तम चौरसिया 
श्री खालिक कुरैशी 
श्रीमती शैलजा दीपक शर्मा 
श्रीमती राजकुमारी सोनी 
श्रीमती सरला झारिया 
श्रीमती प्रीति कैलाश रघुवंशी 
श्री सुरेश कुमार ठाकुर 
एवं  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के  जिला महामंत्री चौधरी अभिषेक जी रघुवंशी , मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा करेली श्री अंकेश जी अग्रवाल एवं अन्य सभी नगर वासियों के सहयोग के लिया धन्यवाद दिया

No comments:

Post a Comment