Sunday, October 2, 2022

करेली में मातारानी की भक्तिमय प्रस्तुतियां


करेली |  विगत वर्षों में करोना के कारण सभी देशवासियों ने काफी परेशानियां उठाई व कोई भी त्योहार हर्षोल्लास के साथ नहीं मनाया जा सका जिसमें सभी देशवासियों के अंदर एक मायूसी देखी गई, लेकिन इस नवरात्रि में माता रानी की कृपा से पूरा देश भक्ति रंग में रंग चुका है इसमें करेली भी अछूता नहीं है करेली नगर में विभिन्न जगहों पर डांडिया रास का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें राम मंदिर एवं बी एस एल पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं विभिन्न जगहों पर माता रानी की  झांhकि यां सजाई जा रही है, इसी तारतम्य
में सभी स्कूलों में भी अपने अपने स्तर पर डांडिया एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसमें  एन.जे एम.स्कूल बसखेडा में मातारानी का  दरबार बालकमेटी के व्दारा सजाया गया एवं डांडिया रास का कार्यक्रम किया गया,  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रज्ञा लूनावत विशिष्ट अतिथि रानी ओसवाल एन.जे.एम.सचिव जगदीश मिश्रा प्राचार्य शैलेन्द्र गुप्ता व्दारा पूजन अर्जन कर मां अंबे  की आरती की गई ,बालकमेटी अध्यक्ष विनीता पटेल, स्काउट दल नायक व्दारा मंचासीन सदस्यों का पुष्प गुच्छ व्दारा स्वागत किया गया,भैया /बहिनों एवं एन.जे.एम. परिवार व्दारा डांडिया एवं गरबा की प्रस्तुति दी गई , मंच संचालन रोहित तिवारी एवं आभार बालसभा प्रभारी आयुषी चौरसिया व्दारा किया गया कार्यक्रम को संपन्न कराने में प्रीति दुबे,एकता जाट, रचना चौकसे,आरती वर्मा सहित सभी स्टाफ का सहयोग रहा ,अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ प्राचार्य गुप्ता जी ने सभी नगर वासियों की शुभ मनोकामना हेतु मातारानी से  प्रार्थना की

Thursday, September 22, 2022

डिजिटल मार्केटिंग से मिलेगी बेरोजगारों को जॉब - -प्राचार्य शैलेंद्र गुप्ता



*जन शिक्षा केंद्र में अशासकीय विद्यालयों की बैठक संपन्न*

करेली | गत दिवस जन शिक्षा केंद्र करेली में अशासकीय विद्यालयों की मेपिंग के संबंध मे,  आरटीई एवं अन्य विषयों पर बैठक  आयोजित की गई जिसमे नगर के स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि  ,मिथलेश राजोरिया प्राचार्य बी.एस.एल.स्कूल, शैलेंद्र गुप्ता प्राचार्य एनजेएम स्कूल, प्रेमा देवी खरियार इंग्लिश स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर पिपरिया, रेवा श्री पब्लिक स्कूल करेली,दक्ष इंटरनेशनल स्कूल आमगांव उपस्थित रहे जन शिक्षक प्रशांत तिवारी ने भविष्य में करेली जन शिक्षा केंद्र से सभी शाला से प्रधान पाठक या फिर उनके प्रतिनिधि उपास्थित रहें ऐसी अपेक्षा की प्राचार्य गुप्ता जी ने विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग देने का सुझाव दिया उन्होंने कहा की हम सभी यह जानते हैं की वर्तमान समय में बेरोजगारी की समस्या मुख्य समस्या बनकर उभर रही है बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने हेतु सभी स्कूल व कॉलेजों में रोजगार मेला एवं रोजगार जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन विद्यार्थियों में पर्याप्त स्किल्स ना होने के कारण उन्हें बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है उन्होंने बताया की वर्तमान परिवेश में  डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षको को होना चाहिए क्योंकि आजकल सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है आज किराना से लेकर के सब्जियों तक ऑनलाइन क्रय विक्रय किया जा रहा है अगर विद्यार्थी डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियों को सीख जाते हैं तो निश्चित ही वे स्वयं कोई भी रोजगार करके अपनी जीविका चला सकते हैं अगर विद्यार्थी वर्ग ऑनलाइन या ऑफलाइन इसकी ट्रेनिंग लेते हैं तो निश्चित ही उन्हें भविष्य में बेरोजगारी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे भी डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग लेकर अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं

Tuesday, August 23, 2022

नगर पालिका उपाध्यक्ष द्वारा सरकारी शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण


#करेली संवाददाता ओमप्रकाश होतवानी#
करेली |  करेली गत दिवस नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सुरेंद्र मोहन नेमा द्वारा विभिन्न सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने प्रधान पाठकों की समस्याओं को सुना एवं बच्चों से उनके शैक्षणिक स्तर को लेकर के चर्चा की चर्चा के दौरान उन्होंने पाया कि सरकारी स्कूलों में अभी भी बहुत सारी मूलभूत सुविधाओं की कमी होने के कारण एवं कुछ शिक्षकों की  लापरवाही के कारण बच्चों के मानसिक एवं शैक्षणिक विकास में उतनी उन्नति नहीं हो पा रही जितनी होना चाहिए इस हेतु उन्होंने स्कूल के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों को  निर्देशित किया  कि वह बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाएं उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की यह बच्चे हमारे समाज की नीव है ये ही हमारी धरोहर है और इनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षकों का संवेदनशील रवैया होना बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा की अगर इनको उचित शिक्षा मिलेगी तभी यह समाज में अपना पूर्ण योगदान दे पाएंगे श्रीमती नेमा ने सभी क्लास रूम में व्यक्तिगत रूप से बोर्ड में लिखकर  विद्यार्थियों को अपना नंबर दिया एवं उन्हें  समझाया कि  यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं नवीन माध्यमिक शाला  क्रमांक 1 की प्रभारी प्रधान पाठक दर्शना तीगनाथ से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में उनके स्कूल में 117 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है,  एवं  केवल 6 महिला  शिक्षको का स्टाफ है एवं कक्षा एक से आठवीं तक 8 क्लासेस लगाई जाती हैं इसमें दो क्लासेस को मिक्स  करके पढ़ाया जाता है, भवन के कुछ कमरों में पानी चुने की समस्या एवं सीडन की समस्या बनी हुई है, स्कूल में बच्चों के पीने के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं जिस कारण बच्चों को स्कूल प्रांगण के बाहर जाकर के मस्जिद से पानी पीना पड़ता है, स्कूल में शोच व्यवस्था की स्वच्छता पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता जिस कारण प्रांगण में दुर्गंध एवं बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है स्कूल में कार्यालय के काम के लिए कोई क्लर्क एवं स्कूल में किसी चपरासी की व्यवस्था नहीं है जिस कारण समय-समय पर ऑफिस संबंधी काम एवं चपरासी संबंधित काम भी शिक्षकों को करने पड़ते हैं जिसका असर भी शिक्षा व्यवस्था पर पड़ता है  प्रभारी प्रधान पाठक का कहना है कि यहां पर सभी महिला शिक्षक ही है एवं को एजुकेशन होने के कारण अगर शासन द्वारा स्कूल में एक पुरुष प्रधान पाठक  की व्यवस्था की जाए तो बहुत सारी समस्याओं का स्वमेव समाधान हो सकता है जन शिक्षक प्रशांत तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक तो अपना पूर्ण योगदान देना चाहते हैं लेकिन कहीं ना कहीं कुछ आव्यवस्था आज भी बनी हुई हैं जिनका समय रहते सुधार किया जाएगा स्कूल की ड्रेस व्यवस्था को लेकर जब उनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की ड्रेस का पैसा उनके पलकों के खाते में ही आता है लेकिन अभी वर्तमान में पलको  के खाते में ड्रेस का पैसा नहीं आया है इस कारण कुछ बच्चे ड्रेस पहनकर स्कूल नहीं आ रहे हैं  नगर पालिका उपाध्यक्ष द्वारा किए गए इस प्रकार के औचक निरीक्षण से पालक काफी प्रसन्न हुए एवं उन्हें इस बात का विश्वास पैदा हुआ कि निश्चित ही अब सरकारी स्कूलों की स्थिति भी बेहतर होगी जिससे विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर प्राप्त होगा उपरोक्त निरीक्षण  में  नागरापालिक उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सुरेंद्र मोहन नेमा , वरुण नेमा , पूर्व जिला संयोजक ABVP  समर्थ सहनी , जन शिक्षक प्रशांत तिवारी, लीलाधर चौधरी, प्रधान अध्यापक दर्शना तिगनाथ , मोनिका पाठक , माधुरी नारोलिया ,एवं अनुज तिवारी उपस्थित रहे

Monday, August 22, 2022

करेली में नवीन थाना का हुआ लोकार्पण


करेली |  गत दिवस  करेली में नवीन थाना परिसर का  वर्चुअल उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया ,  सुंदर व्यवस्थित एवं सभी सुविधाओं से युक्त  नवीन थाना भवन के लोकार्पण समारोह में  स्थानीय स्तर पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, कलेक्टर रोहित सिंह, एसपी विपुल श्रीवास्तव, एसडीएम राजेश शाह, एडिशनल एसपी शिवहरे, और करेली थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा के साथ नगरपालिका के अध्यक्ष, पार्षदगण ,पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, सांसद कैलाश सोनी जी ने सभी नगर वासियों को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए बताया की नगर में अमन चैन एवं लायन ऑर्डर बनाए रखने के लिए व्यवस्थाओं की भी आवश्यकता होती है, पुलिस प्रशासन ठीक से संचालित हो सके इस हेतु आज बहुत अच्छे भवन का लोकार्पण हुआ है
पुराना परिसर अलग होने पर और भी स्थान मिल जाएगा उन्होंने बताया की ये जनता का इंस्टिट्यूशन  है इस में हम सब का विश्वास है और उसके लिए व्यवस्थाएं है, उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से निवेदन किया कि वह लॉयन ऑर्डर बना कर जिले को लायन ऑर्डर में नंबर वन बनाए

Saturday, August 13, 2022

कन्या शाला में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

                          Join with Us


करेली ।  गत दिवस स्वयं शैक्षणिक संगठन द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा विषय पर कहानी कविता निबंध एवं अन्य विधाओं में लेखन का कार्य किया मुख्य अतिथि श्रीमती रितु पांडे , सीमा कोहली, वरदा घारे, मेघा मेहरा एवं दीपा ठाकुर उपस्थित रहे एवं भाटिया टीवीएस नरसिंहपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना  पुरस्कार का वितरण किया गया प्राचार्य जी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल विकसित होता है और उनके अंदर रचनात्मकता कार्यों के प्रीति लगाव बढ़ता है आयोजकों द्वारा सभी समाजसेवी संस्थाओं  एवं स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया एवं स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद कहा कार्यक्रम में प्राचार्य रविशंकर नेमा, खेल प्रभारी शमशाद खान, आशीष दुबे, मनीष जैन एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे आयोजकों द्वारा अगले चरण के लिए करेली कन्या शाला से खुश्बू जाटव, शिवानी ठाकुर एवं लक्ष्मी पटेल का चयन किया गया

Tuesday, August 9, 2022

पार्षद गीता जाट द्वारा किया निशुल्क झंडा वितरण




करेली । गत दिवस पार्षद गीता जाट द्वारा करेली नगर के विभिन्न व्यापारियों एवं अन्य नगरवासियों  को हर घर तिरंगा को लेकर प्रेरित किया गया एवं साथ ही साथ विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में निशुल्क झंडा वितरण किया पार्षद गीता जाट द्वारा निरंतर हर घर तिरंगा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है उनका यह प्रयास बेहद ही प्रेरणादायक है एवं करेली नगर  की  1 निजी सॉफ्टवेयर  कंपनी द्वारा  करेली  मोबाइल ऐप  के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ रहे सभी व्यापारी वर्ग के व्यापारिक प्रतिष्ठानों का तिरंगे की फोटो के साथ संकलन  किया जा रहा है  जिस से  युगों युगों तक ऑनलाइन वर्ल्ड में यह दर्ज हो जाए एवं सभी फोटो एक ही स्थान पर सुरक्षित हो सके आयोजकों द्वारा बताया गया की कोई भी व्यापारी गूगल प्ले स्टोर से करेली, नरसिंहपुर या जबलपुर  ऐप डाउनलोड करके तिरंगा के साथ अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान का फोटो अपलोड कर सकते  है प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद गीता जाट के साथ नगर पालिका कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संध्या दुबे, यशवंत दुबे, सुनील जाट ,अभिषेक यादव ,बंटी जाट,आकाश पटेल,राहुल ठाकुर का सहयोग रहा

महिमा जाटव को भावभीनी श्रद्धांजलि



करेली | गत दिवस जबलपुर के एक निजी अस्पताल में हुई अग्नि दुर्घटना में मरीजों की जान बचाते हुए करेली नगर की बेटी महिमा जाटव ने अपनी जान की कुर्बानी दी इस दुखद घड़ी में सभी नगर वासी एवं महिमा के परिवार वाले काफी दुखी हैं ,इस आसमय होने वाली दुर्घटना से सारा परिवार अंदर से टूट चुका है महिमा की पारिवारिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी फिर भी विकट परिस्थितियों में महिमा ने अपनी पढ़ाई की महिमा के पिताजी श्री श्यामलाल जाटव  साइकिल की  दुकान में विगत 25 वर्षों से मिस्त्री का काम कर रहे हैं श्याम लाल जाटव एक नेक ईमानदार पढ़े लिखे व्यक्ति हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन तक अपनी पढ़ाई की व अपनी दोनों बेटियों और 1 बेटे को बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की महिमा जाटव ने स्वयं प्रेमवती कॉलेज से जबलपुर से बीएससी नर्सिंग की ट्रेनिंग की हुई थी ट्रेनिंग के उपरांत प्रैक्टिकल ट्रेनिंग हेतु सेल्वी हॉस्पिटल में कुछ समय उन्होंने ट्रेनिंग की महिमा  के पिताजी ने बताया कि महिमा ने 23 साल की उम्र में काफी सपने देखे हुए थे महिमा द्वारा अपने छोटे भाई को भी पढ़ाई में काफी मदद मिलती थी महिमा जाटव  की बड़ी बहन पूजा जाटव भी सिविल इंजीनियर की पढ़ाई कर चुकी है एवं भाई भी ग्रेजुएशन कर चुका है महिमा का सपना था की वह मेडिकल कॉलेज में टीचर बनकर बच्चों को शिक्षित करना चाहती थी वह चाहती थी की अपने शहर में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाए जिससे शहर के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके हमारे संवाददाताओं ने महिमा की स्कूल  के दोस्त लखन से जब बात की तो उन्होंने बताया की महिमा छठी से बारहवीं तक नवोदय स्कूल मैं उसके साथ पढ़ाई की है एवं वह शुरू से अभी तक स्कूल में टॉपर रही है महिमा के छोटे मामा नरेश कुमार ने बताया की महिमा काफी महत्वकांक्षी लड़की थी एवं उसे अगर समय मिलता तो वह नगर वा देश  के लिए बहुत कुछ सपने लिए बैठी थी हमारे संवाददाता ने महिमा के मौसी के लड़के मधुसूदन चंदोलिया एवं लड़की सुलेखा चंदोलिया  से भी बातचीत की उन्होंने बताया की इस पूरे प्रकरण का कारण केवल और केवल हॉस्पिटल की लापरवाही है एवं उनके पैसे कमाने की लालच है जिस कारण की बहन का यह हाल हुआ, साथ ही साथ न जाने कितने घरों को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है उनका कहना है कि सरकार द्वारा केवल खानापूर्ति न की जाए बल्कि उसका कड़ाई से पालन किया जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके महिमा के घर में उनके चाचा चाची के साथ वैशाली का रो - रो कर बुरा हाल है वैशाली का महिमा के प्रति काफी गहरा लगाव था और छोटी होने की तरह उसका स्नेह हमेशा उसको प्राप्त होता था भाई अभिषेक जाटव का कहना है की इस रक्षा बंधन पर उसको वा उसकी पूरी फैमली को जीवन भर का दुख वा संताप मिला है जिसे वो कभी नही  भूल पाएंगे